दिवाली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन ये सब तैयारियों पर हड़ताल का साया पड़ सकता है और आपकी दिवाली फीकी कर सकता है. दरअसल ट्रक मालिकों और ऑपरेटरों ने दो दिन की हड़ताल करने की घोषण की है. सोमवार से यह हड़ताल शुरू हो चुकी है. अगर यह हड़ताल लंबे समय तक जारी रहती है, तो जरूरी सामान की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है. इससे कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. पेट्रोल मालिकों और ऑपरेटरों के अलावा पेट्रोल पंप यूनियनें भी हड़ताल की तैयारी कर रही हैं.
पेट्रोल पंप भी जाएंगे हड़ताल पर
ट्रक मालिकों और ऑपरेटरों ने जहां सोमवार से अपनी हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पेट्रोल पंप यूनियनें भी 13 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रही हैं. ट्रक मालिक और पेट्रोल पंप यूनियनें अपनी मांगों की खातिर यह हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो आगे भी वह हड़ताल करेंगे.
जरूरी सामान की आपूर्ति पर पड़ेगा असर
ट्रक मालिकों और ऑपरेटरों की हड़ताल अगर जारी रहती है, तो इससे रोजमर्रा के जरूरी सामान की आपूर्ति पर असर पड़ेगा. सामान न आने से सब्जी और अन्य कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं.
जीएसटी की वजह से प्रभावित हुआ कारोबार
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) और अन्य ट्रक एसोसिएशनों ने कहा है कि जीएसटी की वजह से उनके कारोबार पर काफी ज्यादा असर पड़ा है. इसलिए वह यह हड़ताल कर रहे हैं. यूनियन डीजल को जीएसटी के तहत लाने की मांग कर रही हैं. ताकि उन्हें बढ़े दामों से राहत मिल सके. उनकी यह भी मांग है कि डीजल की कीमतों में हर तिमाही पर बदलाव किया जाए.
आगे फिर हो सकती है हड़ताल
ट्रक मालिकों की यह हड़ताल आज रात 8 बजे तक चलेगी. एआईएमटीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एसके मित्तल ने कहा कि यह सिर्फ सांकेतिक हड़ताल है. इसके जरिये हम अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं. इसके जरिये हम बताना चाहते हैं कि किस तरह जीएसटी की वजह से हमारे कारोबार पर असर पड़ा है. ऐसे में आशंका है कि बात न सुने जाने पर ट्रक मालिक और ऑपरेटर फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं, जो दिवाली फीकी करने का काम कर सकता है.
पेट्रोल पंपों की भी हड़ताल
दूसरी तरफ, ट्रक ऑपरेटरों के बाद पेट्रोल पंप यूनियनें भी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रही हैं. 13 अक्टूबर को देश के 54 हजार से भी ज्यादा पेट्रोल पंप हड़ताल करेंगे. सरकार के सामने अपनी मांगो को रखने के लिए यूनाइटेड पेट्रोल फ्रंट (यूपीएफ) यह कदम उठा रही है.
आप पर क्या पड़ेगा असर
पेट्रोल पंप फिलहाल तो एक दिन की हड़ताल करेंगे. इसकी वजह से आपको पेट्रोल-डीजल की जरूरत को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि हालात तब और भी बद्तर हो सकते हैं, अगर इनकी मांगे नहीं मानी गईं.
बढ़ सकती है और भी परेशानी
दरअसल पेट्रोल पंप यूनियनों ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. इस दौरान पेट्रोल-डीजल बेचना भी बंद कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो इससे पेट्रोल-डीजल की काफी किल्लत बढ़ सकती है और आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.