आईटी कंपनी ट्रूकॉलर ने अपना नया मोबाइल एप्प ट्रूमैसेंजर मंगलवार को भारत में पेश किया. इस एप्प की मदद से यह पता लगेगा कि आपके मोबाइल पर एसएमएस किसने भेजा है. इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि भारत में उसके उपभोक्ताओं की संख्या इस साल के आखिर तक 15 करोड़ हो जाएगी.
ट्रूकॉलर के सीईओ एलन मामेदी ने कहा कि भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार है. हम एंड्रायड प्लेटफार्म पर ट्रूमैसेंजर पहले यहां पेश कर रहे हैं. इसके बाद इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा. ट्रूकॉलर एप अब एक नए अपडेट के साथ आया है. यह नया 5.0 वर्जन अपडेट आईओएस यूजर के लिए है.
बताते चलें कि ट्रू कॉलर ग्लोबल फोन डायरेक्टरी है. इसमें नाम या मोबाइल नंबर डालने से उससे संबंधित जानकारी मिल जाती है. यह ऐप कॉल आने पर तुरंत बताता है कि आपको कौन फोन कर रहा है. किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर ये कॉल करने वाले का नाम और लोकेशन मोबाइल स्क्रीन पर शो करता है.