सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, तीनों ही रात्रिभोज में नहीं जाएंगे. कांग्रेस नेता यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को न्योता नहीं दिए जाने से नाखुश हैं.
पूर्व PM ने दिया स्वास्थ्य कारणों का हवाला
सूत्रों के मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को होने वाले रात्रिभोज में शिरकत नहीं करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.
अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया टुडे टीवी से कहा, “सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की अध्यक्ष को न्योता नहीं दिया गया है. ये उस पुरानी परम्परा से हटना है जिसमें विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाता रहा है.”
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं की अनदेखी की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 2 दिन के भारत दौरे पर हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है.
कांग्रेस नेता नाराज
राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिए जाने वाले इस आधिकारिक भोज में चुनिंदा हस्तियों को न्योता दिया गया है, जिनमें डॉक्टर मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल था. लेकिन सोनिया गांधी का नाम नहीं था, जिससे कांग्रेस नेता नाराज हैं.
और पढ़ें- ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं की अनदेखी की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं.
और पढ़ें- मोदी-आतंकवाद-क्रिकेट और बॉलीवुड, पढ़ें भाषण में ट्रंप ने किसपर क्या कहा?
बता दें, इस भोज में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, भोज में राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.