scorecardresearch
 

नासिक: कपालेश्वर मंदिर में भूमाता ब्रिगेड के साथ पहुंचीं तृप्ति देसाई

देसाई ने कहा कि दूसरे मंदिरों में वह जहां महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं तो वहीं कपालेश्वर मंदिर में जातिगत भेदभाव के खिलाफ भी लड़ाई है.

Advertisement
X

Advertisement

भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कुछ अन्य महिलाओं के साथ गुरुवार को नासिक में दूसरी बार कपालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की कोशिश की और आखिरकार उन्हें जाने दिया गया. बीते गुरुवार को उन्हें मंदिर में घुसने से रोका गया था.

देसाई ने कहा कि दूसरे मंदिरों में वह जहां महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं तो वहीं कपालेश्वर मंदिर में जातिगत भेदभाव के खिलाफ भी लड़ाई है.

'इसलिए नहीं मिला था प्रवेश'
उन्होंने कहा, 'पिछली बार जब हमने मंदिर में घुसने की कोशिश की तो पुजारी ने हमें नीची जाति का बताते हुए प्रवेश देने से मना कर दिया गया था.' तृप्ति देसाई ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें इस बार मंदिर में घुसने दिया जाएगा.

हाजी अली दरगाह में भी की थी घुसने की कोशिश
बता दें कि तृप्ति देसाई ने मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में भी जाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें मुख्य मजार तक जाने से पहले ही रोक लिया गया था. उन्हें मजार के गेट तक गी जाने दिया गया था.

Advertisement
Advertisement