scorecardresearch
 

अमेरिकी समोआ में सुनामी से 39 की मौत

समोआ तथा अमेरिकी समोआ में शक्तिशाली भूकंप के साथ आये सुनामी तूफान में गांव के गांव जमींदोज हो गए और कम से कम 39 लोग मारे गए.

Advertisement
X

समोआ तथा अमेरिकी समोआ में शक्तिशाली भूकंप के साथ आये सुनामी तूफान में गांव के गांव जमींदोज हो गए और कम से कम 39 लोग मारे गए. इसके साथ ही तूफान से बुरी तरह तबाह हुए नेशनल पार्क सर्विस में भी दर्जनों कामगार लापता बताए जा रहे हैं.

जबरदस्‍त था तूफान का प्रभाव
तूफान का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि कार और लोग तेज लहरों के साथ समुद्र में बह गए. जो लोग कुछ खुशकिस्मत थे वे किसी प्रकार उंचे स्थानों पर पहुंचने में कामयाब हो गए और वहां उन्हें घंटों ठहरना पड़ा. बिजली आपूर्ति बाधित होने और संचार संपर्क टूटने के कारण राहत और बचावकर्मियों को हताहत लोगों और जान माल के नुकसान का जायजा लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भूकंप की तीव्रता 8.3 थी
अमेरिकी समोआ से करीब 190 किलोमीटर दूर समुद्र में 32 किलोमीटर नीचे तड़के 8.0 और 8.3 तीव्रता का तगड़ा भूकंप आया. अमेरिकी समोआ, अमेरिका के अधिकार वाला क्षेत्र है जहां करीब 65 हजार लोग रहते हैं और यह समोआ से 200 किलोमीटर दूर है. नेशनल पार्क आफ अमेरिकन समोआ के सुपरीटेंडेंट माइक रेनाल्ड के हवाले से बताया गया है कि सुनामी लहरें साढ़े चार मीटर से लेकर छह मीटर उंची थीं, जो शहर में 1.6 किलोमीटर तक अंदर आ गयीं.

Advertisement
Advertisement