न्यूजीलैण्ड में गुरुवार को प्रशांत महासागर के पास आए भूकंप के शक्तिशाली झटकों से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल फैल गया. उल्लेखनीय है कि अभी पिछले हफ्ते समोसाज और टोंगा में आए भूकंप में 178 लोगों की मौत हो गई थी.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है और 11 देशों और प्रायद्वीपों में जारी की गई सुनामी की चेतावनी को जल्द ही वापस ले लिए. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी भूविज्ञान सर्वे द्वारा दर्ज किये गये भूकंप के पहले झटके के 10 घंटे बाद आये चौथे झटके की तीव्रता सात थी.