scorecardresearch
 

आंध्र: तिरुपति मंदिर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में युवक पर केस दर्ज

हिंदुओं के सबसे अमीर तिरुमाला मंदिर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने को लेकर एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) बोर्ड ने शनिवार को यह केस दर्ज कराया

Advertisement
X
तिरुपति मंदिर
तिरुपति मंदिर

Advertisement

  • मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स ने दर्ज कराया केस
  • अरुण कटपल्ली लगातार भ्रामक जानकारियों का एक कैंपेन चला रहा था.

हिंदुओं के सबसे अमीर तिरुमाला मंदिर के खिलाफ कथित तौर पर फेक न्यूज फैलाने को लेकर एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) बोर्ड ने शनिवार को यह केस दर्ज कराया. टीटीडी का आरोप है कि फेक न्यूज के कारण तिरुमाला मंदिर की धार्मिक पवित्रता को नुकसान पहुंचा है और करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है.  

टीटीडी विजिलेंस अफसरों के मुताबिक अन्नुवुना हिंदुत्वम् नाम के वॉट्सएप ग्रुप का अरुण कटपल्ली सदस्य है. वह लगातार भ्रामक जानकारियों का एक कैंपेन एडुकॉन्डलुपाई एसुमंदिरालु (चर्च ऑन सेवन हिल्स) चला रहा था. विजिलेंस अफसरों ने कहा कि अरुण ने सेशचला के जंगलों के करकंबाडी पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग के वॉचटॉवर पर लगे सोलर पाइप की फोटो खींची और उसे क्रॉस के निशान के तौर पर दिखाया.

Advertisement

टीटीडी विजिलेंस अधिकारियों ने अरुण के खिलाफ तिरुमाला के टू टाउन पुलिस स्टेशन में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. टीटीडी ने चेतावनी दी कि जो भी मंदिर के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाएगा और करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा.

इससे पहले आरटीसी बसों के टिकट पर यरुशलम और मक्का के पर्यटन विज्ञापन पर विवाद पैदा हो गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी क्रिश्चियन प्रोपगैंडा फैला रही है. इसके अलावा बीजेपी ने मंदिर के खजाने में सोने और चांदी के आभूषणों के गायब होने का भी आरोप लगाया था. हाल ही में मंदिर के स्थान पर  कथित चर्च की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

Advertisement
Advertisement