बीयर के डिपो से नौकरी से हटाये जाने के बाद आठ लोगों की हत्या करने वाले एक अमेरिकी व्यक्ति ने भयभीत लोगों की कार्यालयों, आलमारियों और पार्किंग में भी तलाश की थी.
आपात स्थिति में मदद करने वाली पुलिस को किये गये फोन काल से इस बात का खुलासा हुआ है. उमर थ्रांटन (34) ने मंगलवार को खूब खून खराबा किया था. मैनचेस्टर कनेक्टीकट शहर में स्थित हार्टफोर्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स के भयभीत कामगारों ने आपात नंबर 911 पर कुल 20 बार फोन किये.
फोन करने वाले लोगों ने इस यमलीला का वर्णन आपात सहायताकर्मियों को किया, लोगों की ओर मौत बढ़ रही थी.
कंपनी के कर्मचारी स्टीव हालैंडर ने पुलिस को कहा कि मुझे सिर में गोली लगी है. हालैंडर ने फोन पर ही उमर के यमलीला का वर्णन किया. उसने पुलिस को बताया कि लोग भाग रहे हैं. उमर उनके पीछे दौड़ रहा है. वह गोली चला रहा है और लोगों के पीछे है.
उमर के पास नौ मिलीमीटर के दो हैंडगन थे, जिससे उसने आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली.