scorecardresearch
 

कट्टरपंथियों को 19 साल की लड़की का Topless जवाब, भेजी गई पागलखाने

कट्टरपंथी चाहे किसी देश के हों उनको सबक सिखाने के लिए कुछ 'कट्टर काम' ही करने पड़ते हैं. ट्यूनिशिया की 19 साल की एक लड़की ने अपने देश के कट्टरपंथियों को चुनौती देने के लिए एक टॉपलेस तस्‍वीर खिंचाई और अपने शरीर पर लिखवा दिया....F*^K YOUR MORALS.

Advertisement
X
अमीना
अमीना

कट्टरपंथी चाहे किसी देश के हों उनको सबक सिखाने के लिए कुछ 'कट्टर काम' ही करने पड़ते हैं. ट्यूनिशिया की 19 साल की एक लड़की ने अपने देश के कट्टरपंथियों को चुनौती देने के लिए एक टॉपलेस तस्‍वीर खिंचाई और अपने शरीर पर लिखवा दिया....F*^K YOUR MORALS और इसे फेसबुक पर पोस्‍ट कर दिया.

Advertisement

इसे फेसबुक पर पोस्‍ट करने के बाद जहां कट्टरपं‍थियों ने उसे पागलखाने भिजवा दिया वहीं पूरे यूरोप और अफ्रीका में इस 19 साल की लड़की के लिए हजारों लोग समर्थन में उतर आए हैं. अमीना नाम की इस लड़की के समर्थन में यूक्रेन की फीमेन ग्रुप ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया.

यूरोप और अरब देशों में भी महि‍लाओं ने अपने अपने तरीके से अमीना के समर्थन में अभियान चलाया. उधर करीब 16 हजार लोगों ने सिग्‍नेचर कैंपेन चलाकर अमीना को धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उल्‍लेखनीय है कि भारत में भी श्रीराम सेने नाम के एक कट्टरपंथी संगठन के खिलाफ लड़कियों ने लामबंद होकर उसे पिंक पैंटी भेजना शुरू किया था.

इस बेहद बोल्ड अंदाज के बाद ट्यूनिशिया के कट्टरपंथियों अमीना के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. उसे कोड़े और पत्थर से मारने की धमकी दी गई. ट्यूनिशिया के अखबार मुताबिक वहां के वहाबी सलाफी के मौलवी अल्मी अदेल ने बयान दिया कि अमीना को शरिया के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए. उसे 80 से 100 कोड़े मारे जाने चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पत्थर मार-मार कर खत्म कर देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement