बीजेपी नेता किरीट सोमैया एक शगूफा छोड़ देते हैं, आरोपों का पुलिंदा बना देते हैं, लेकिन आगे की कार्यवाही में मदद के नाम पर कन्नी काटते रहते हैं. यह हम नहीं, मुंबई पुलिस कह रही है, जो उन्हें अब तक दो नोटिस भेज चुकी है, लेकिन सोमैया ने जवाब देने की जहमत तक नहीं उठाई.
पिछले दिनों बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई क्राइम ब्रांच की इकोनोमिक ऑफेंस विंग में एक चिट फंड कंपनी के खिलाफ जांच की मांग को लेकर पहुंचे. उन्होंने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को भी दी. लेकिन अब इससे कन्नी काट रहे हैं. पुलिस ने उनको नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि जिस चिट फंड कंपनी के खिलाफ शिकायत करने की बात आपने कही है, उनके खिलाफ अभी तक कोई शिकायतकर्ता नहीं आया है. इसलिए हम निवेदन करते हैं कि आप इस मामले में एफआईआर दर्ज़ कराएं ताकि हम मामले की जांच कर सके. इस बारे में क्राइम ब्रांच के अफसर ने बताया कि किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और क्राइम ब्रांच को लिखित में शिकायत की थी. इस मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें दो बार नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन वह शिकायत दर्ज नहीं करवा रहे हैं.
इस पूरे प्रकरण पर किरीट का कहना है कि कोई भी माई का लाल मेरे ऊपर सवाल खड़े नहीं कर सकता. सोमैया के मुताबिक पुलिस को जांच करनी है तो वह स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर सकती है.