scorecardresearch
 

प्रत्यूषा के परिवार ने महाराष्ट्र CM को लिखा लेटर, क्राइम ब्रांच से जांच की मांग

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के मौत के मामले में उसके परिवार ने क्राइम ब्रांच से जांच की मांग की है. प्रत्यूषा के परिवार ने इस बारे में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और मुंबई पुलिस को एक लेटर लिखा है. इसमें गुजारिश की गई है कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाए.

Advertisement
X
ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ प्रत्यूषा (फाइल फोटो)
ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ प्रत्यूषा (फाइल फोटो)

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के मौत के मामले में उसके परिवार ने क्राइम ब्रांच से जांच की मांग की है. प्रत्यूषा के परिवार ने इस बारे में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और मुंबई पुलिस को एक लेटर लिखा है. इसमें गुजारिश की गई है कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाए.

परिवार ने जताई हत्या की आशंका
टीवी एक्ट्रेस के परिवार के मुताबिक, उनकी बेटी के साथ धोखा हुआ था. उसने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसका कत्ल हुआ था. परिवार ने प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज पर उसकी हत्या की आशंका जताई है. मामले की तह तक जाने के लिए 'आनंदी' के परिवार ने क्राइम ब्रांच से जांच कराने की मांग की है.

 

राहुल ने प्रत्यूषा से बोले कई झूठ
इसके पहले प्रत्यूषा की मां सोमा बनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि प्रत्यूषा जब टीवी की दुनिया में एक नामचीन एक्ट्रेस थी और अच्छा कमा रही थी, तो राहुल ने उनकी जिंदगी में कदम रखा था. उसने प्रत्यूषा से अपनी प्रॉपर्टी को लेकर कई झूठ बोले. राहुल ने पूरी तरह से उनकी बेटी की जिंदगी पर कब्जा जमा लिया था.

Advertisement
Advertisement