राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के एक वाहन को एक टीवी चैनल की कार ने टक्कर मार दी.
यह घटना उस समय घटी जब वह नई दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे जा रही थीं. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राजे के काफिले की कार को टीवी चैनल के एक वाहन ने टक्कर मार दी, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं हैं.
अपने बयान में सीएमओ ने कहा, 'राजे का काफिला जब हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहा था और इलेक्ट्रानिक मीडिया की गाड़ियां उसके पीछे चल रही थीं तब कुछ स्थानों पर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो गई. कुछ स्थानों पर जाम जैसी उत्पन्न हो गई क्योंकि कुछ टीवी चैनल के सदस्य उनकी कार का पीछा करने और करीब जाने का प्रयास कर रहे थे. टीवी चैनल के सदस्य काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे.'
दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का आग्रह
सीएमओ ने कहा, 'मीडियाकर्मियों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का आग्रह किया जाता है. हम आपके लिए चिंतित हैं. हम प्रेस कॉन्फेंस बुलाते हैं और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हैं, आपके सवालों के जवाब देते हैं. हम आगे भविष्य में भी इसका पालन करेंगे.'
इस बारे में संपर्क करने पर जयपुर पुलिस आयुक्त ने कथित दुर्घटना और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पर कुछ भी कहने से इंकार किया.
- इनपुट भाषा