एक बार फिर आपके पसंदीदा न्यूज चैनल आज तक का डंका बजा है. प्रोमेक्स बीडीए अवॉर्ड में देश के नंबर एक चैनल को चार अवॉर्ड मिले हैं.
'सच ऑन करो' कैंपेन को बेस्ट इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैंपेन का पुरस्कार मिला है. वहीं चेन्नई एक्सप्रेस हल्ला बोल' को सबसे शानदार इमेज कैंपेन का सिल्वर अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट न्यूज/करेंट अफेयर्स प्रोमो का सिल्वर अवॉर्ड भी आज तक चेन्नई एक्सप्रेस हल्ला बोल के हिस्से आया है. हल्ला बोल कैंपेन को बेस्ट लॉन्च कैंपेन का पुरस्कार मिला है.