scorecardresearch
 

TVF के सीईओ पर पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर (TVF) की पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के सीईओ और संस्थापक अरुनब कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि ढाई साल के कार्यकाल में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की गई. हालांकि, टीवीएफ ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement
X
अरुनब कुमार
अरुनब कुमार

ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर (TVF) की पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के सीईओ और संस्थापक अरुनब कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि ढाई साल के कार्यकाल में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की गई. हालांकि, टीवीएफ ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement

 

दरअसल इंडियन फॉलर आईडी से एक ब्लॉग लिखा गया है. द इंडियन उबर- 'डेट इज टीवीएफ' हेडलाइन के साथ लिखे ब्लॉग में महिला ने छेड़छाड़ की घटनाओं का जिक्र किया. महिला ने ब्लॉग में लिखा- कुमार से उसकी पहली बार मुलाकात मुंबई के एक कैफे में साल 2014 में हुई थी. अरुनब कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की उस ग्रेजुएट लड़की को अपनी कंपनी में नौकरी दे दी. वह लड़की बिहार के उसी शहर से है, जिससे कुमार ताल्लुक रखते हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पहली बार छेड़छाड़ तब हुई, जब उसे कंपनी में काम करते हुए सिर्फ 21 दिन ही हुए थे. ब्लॉग में महिला ने लिखा- पार्टी में अरुनब मुझे ऊपर उठाता था और मेरे ऊपर ऐसे गिरता था, जैसे उसने शराब पी रखी हो.
ब्लॉग में महिला ने ये भी दावा किया कि पुलिस में शिकायत की धमकी देने के बाद भी अरुनब छेड़छाड़ करता रहा. महिला का दावा है कि अरुनब ने पुलिस को अपनी जेब में होने की बात कही.

 

Advertisement
TVF की सफाई
इस ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में टीवीएफ ने अपनी सफाई दी है. द वायर फीवर के अकाउंट से लिखा गया है- इंडियन फॉलर पर छपे लेख पर टीवीएफ का यह आधिकारिक बयान है. ब्लॉग में लगाए गए इल्जाम पूरे तरीके से झूठे हैं. ये टीवीएफ और उसकी टीम को बदनाम करने के लिए लिखा गया है.

 

एक और महिला का आरोप
इस ब्लॉग के सामने आने के बाद एक और महिला ने टीवीएफ के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए. रीना सेनगुप्ता ने फेसबुक पोस्ट से अरुनब कुमार पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. रीमा ने ब्लॉग के पक्ष में लिखा कि ऐसा झेलने वाली वह अकेली लड़की नहीं है. इसके बाद रीना ने अपनी आपबीती लिखी. रीना ने लिखा- हर शूट के बाद हम लोग मॉनिटर में देखने जाते थे कि शूट कैसा रहा, लेकिन उसी वक्त उसका हाथ मेरी कमर पर होता था.ब्लॉग के कमेंट में आयुषी अग्रवाल ने भी ऐसा ही आरोप लगाया. आयुषी ने लिखा कि कंपनी में मेरा अनुभव भी ऐसा ही रहा है.

 

Advertisement
Advertisement