दिल्ली में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमाने वाली है. इस बार हलचल AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट से पैदा हुई है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सूत्रों के हवाले से कुछ जानकारियां दी हैं, फिर एक सवाल भी खड़ा किया है. केजरीवाल ने लिखा है, 'उपराज्यपाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए BJP को आमंत्रित करने की सिफारिश की थी. अब सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रपति ने वह फाइल गृह मंत्रालय को लौटा दी है. क्या यह सच है?'
LG recommended that BjP shud be invited to form govt. Sources - Presi has returned file to Home min. True?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2014
इससे पहले, उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को यह सिफारिश भेजी थी कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को आमंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा में वह सबसे बड़ी पार्टी है. तब अरविंद केजरीवाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आरोप लगाया था कि नजीब जंग बीजेपी के लिए बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा भंग करके जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की थी.
दिल्ली में चुनाव कराए जाने के मसले पर 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बहरहाल, इतना तो तय है कि दिल्लीवासियों को अब लंबे वक्त तक सरकार के बिना मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.