scorecardresearch
 

बुरहान वानी को शहीद बताने वाले आतंकी हाफिज सईद का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ट्विटर ने जोर का झटका दिया है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाफिज का ट्विटर अकाउंटर (@HafizSaeedLive) ब्लॉक कर दिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ट्विटर ने जोर का झटका दिया है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाफिज का ट्विटर अकाउंटर (@HafizSaeedLive) ब्लॉक कर दिया गया है.

ट्विटर के जरिए जहर उगल उगल रहा था हाफिज
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हाफिज ने पिछले तीन-चार दिनों में कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी से संबंध‍ित कई कमेंट्स और तस्वीरें ट्वीट की थीं. उसने पाक अधिकृत कश्मीर में बुरहान से मीटिंग की तस्वीरें भी ट्वीट की थी.

हाफिज ने बुरहान के लिए शोक सभा बुलाई
इससे पहले हाफिज सईद ने दोबारा बुरहान वानी को शहीद बताते हुए मंगलवार को दोबारा शोक सभा आयोजित की. पीओके के मुजफ्फराबाद के बाद उसने मंगलवार को लाहौर में वानी के लिए शोकसभा आयोजित की. इस मौके पर उसने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का होकर रहेगा.

Advertisement
Advertisement