राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने NDA के रामनाथ कोविंद के खिलाफ मीरा कुमार को मैदान में उतारा है. उनके नाम की घोषणा होने के साथ ही ट्विटर पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं बयान करना शुरू कर दिया. किसी नें उन्हे बलि का बकरा कहा तो कोई उनके 'बैठ जाइए' डायलॉग को लेकर मजाक उड़ा रहा है. तो कोई विपक्ष पर दलित कार्ड खेलने का आरोप लगा रहे हैं.
आलिया भट्ट - ये मीरा कुमार और नीतीश कुमार भाई बहन हैं क्या?
— R S Sharma (@rssharma52) June 22, 2017
राहुल गांधी - पता नहीं, कुमार विश्वास से पूछना पड़ेगा।
☺#MeiraKumar
लालू ने साधा नीतीश पर निशाना
— asharam (@AsharamJdu) June 22, 2017
नीतीश न करे ऐतिहासिक भूल
अपने निर्णय पर करे पुनर्विचार
मीरा कुमार है बिहार की बेटी
बाबू जगजीवन राम को राष्ट्रपति पद पर जाने से रोकने वाली कांग्रेस मीरा कुमार के प्रति इतनी संवेदनशीलता कहाँ से ले आई😂😂
— Vijay Patel (@PatelBJP1) June 22, 2017
पत्रकार मीरा कुमार से- मैडम, रामनाथ कोविंद जी से आप कुछ कहना चाहेंगी?
— रज़त रावत (@jat_ra) June 22, 2017
मीरा कुमार- जी, इतना ही कहना चाहूंगी,बैठ जाइए.. प्लीज़ बैठ जाइए।😂
उसका दलित मेरे दलित से ज्यादा दलित कैसे ?
— भोली पंजाबन (@Nkbniks83752340) June 22, 2017
रामनाथ बनाम मीरा कुमार
मीरा कुमार, मैडम् बहुत साहसी महिला हैं
— manoj rastogi (@widepoint_www) June 22, 2017
😊😊😊 हारने के लिए भी साहस की जरुरत होती है ☺☺☺
क्या अब मीरा कुमार का विरोध करने वाले दलित और महिला विरोधी कहलायेंगे? जैसा कि रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के समय कुछ नेताओं ने कहा था🙄
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) June 22, 2017
सब बैठ जाइये!
— The Oldest Monk (@shrish_mokadam) June 22, 2017
अब मीरा कुमार जी खडी हो गयी है
मीरा कुमार के घर जा कर जबरन भोजन किया है इसलिए असली दलित मीरा कुमार है बॉस समझा कीजिये https://t.co/bUXZCsMSpF
— Mukesh Kumar Anand (@mukeshbss2000) June 22, 2017