केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में अपना तीसरा पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस बजट में राजनीतिक चंदे पर चोट की गई है तो टैक्स देने वालों को कुछ छूट भी दी गई है. बजट पेश होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने बजट के जमकर मजे लिए .
Post #Budget2017
— Akash Banerjee (@akashbanerjee) February 1, 2017
1. Folks with income less than 5 lakhs
2. Folks with income more than 50 lakhs#TaxSlabs pic.twitter.com/yLNSnKfOW2
बजट 2017- नोटबंदी के बाद सियासी चंदे पर स्ट्राइक, आयकर में छूट-अमीरों पर सरचार्ज
Every Year:
— Ruchika Sandolkar (@rruchi49) February 1, 2017
Pic 1: Common man before budget.
Pic 2: Common man after budget.#Budget2017 #budgettimes pic.twitter.com/G5aHkeCwNV
2000 से ज्यादा कैश नहीं ले पाएंगे सियासी दल, अब तक 20 हजार की थी छूट
Rahul Gandhi right now.. #Budget2017 pic.twitter.com/cATMMBxHQO
— LolmLol (@LOLiyapa) February 1, 2017
ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, पढ़ें-कितना सस्ता होगा टिकट
#Budget2017
— alok puranik (@puranikalok) February 1, 2017
बजट ने सरकारी बैंकों के लिए कुल 10,000 करोड़ रुपये रखे, माल्या अकेले जितने ले गये, उतने में इन बैंकों को काम चलाना पड़ेगा।
#बजट से उम्मीदें होती हैं, लेकिन नेताओं को डर है। चुनाव के इस मौसम में कहीं सरकार जूतों के दाम न घटा दे।#Budget
— इंदौरी-लोंडा😀 (@Mahendra98068) February 1, 2017
अब ये अफवाह कोण फैला रहा है कि #बजट लाने का फैसला इसलिये लिया गया था कि कुछ आपिये और कांग्रेसी हार्ट अटैक से मर जायें,फार्मूला काम कर गया😉😂😂 pic.twitter.com/Qadccg9XrA
— सरफिरा 🚬#teja (@teja_ramch) February 1, 2017
अगर किसीके पास दो हज़ार रुपय कलाधन है तो वो राजनीतिक पार्टी को चंदा दे सकता है, इस कोई रोक टोक नहीं है! #बजट
— Krishan Kumar (@Krishansepat) February 1, 2017