scorecardresearch
 

नए रूप में आएगा ट्विटर, फेसबुक की तरह मिलेगी नोटिफिकेशन

अगर खबरों पर यकीन करें तो मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बहुत जल्द एक नए रूप में आपके सामने होगी. बताया जा रहा है कि ट्विटर अपने वेबपेज के डिजाइन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव के बाद ट्विटर का लेआउट काफी कुछ फेसबुक जैसा हो जाएगा.

Advertisement
X
बदलेगा ट्विटर!
बदलेगा ट्विटर!

अगर खबरों पर यकीन करें तो मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बहुत जल्द एक नए रूप में आपके सामने होगी. बताया जा रहा है कि ट्विटर अपने वेबपेज के डिजाइन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव के बाद ट्विटर का लेआउट काफी कुछ फेसबुक जैसा हो जाएगा.

Advertisement

ट्विटर के नए प्रोफाइल पेज पर फोटो और बायोग्राफी (परिचय) बाईं ओर होगा, जिससे हेडर को काफी स्पेस मिलेगा. हालांकि ट्विटर का मैगजीन स्टाइल का यह लेआउट सिर्फ डेस्कटॉप के लिए होगा, मोबाइल के लिए नहीं. डेस्कटॉप पर अब हर ट्वीट पहले के मुकाबले बड़ा दिखाई देगा.

मशहूर वेबसाइट 'टेक क्रंच' के मुताबिक, इस बदलाव के बाद ट्वीट्स एक सिंगल वर्टिकल कॉलम में नहीं फ्लो करेंगे. इसके बजाय वे फेसबुक की नई पेपर-ऐप्प की तरह वे टाइल-स्टाइल में दिखाई देंगे.

इसके अलावा, ट्विटर में पॉप अप नोटिफिकेशन का फीचर भी जोड़ा जाएगा, ताकि मैसेज का आसानी से जवाब दिया जा सके. इसी तरह रीट्वीट्स और फेवरेट्स पर भी नोटिफिकेशन आएगी.

Advertisement
Advertisement