scorecardresearch
 

इंडिगो पर लोगों की चुटकी, लिखा- 'मेरा बॉस दिल्ली आ रहा है....'

ट्विटर पर रोहित चौबे नाम के शख्स ने इंडिगो को लिखा कि, "मेरा बॉस 3 बजे की फ्लाइट से दिल्ली आ रहा है....जैसे ही वो उतरे उसे कूट देना."

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर इंडिगो को किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इंडिगो को किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है.

Advertisement

यात्री के साथ स्टाफ की बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस पर लोग चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं. कोई इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ को बुरा बता रहा है तो कोई ट्विटर पर उनकी खिंचाई कर रहा है.

इंडिगो को किया गया ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक शख्स पहले तो इंडिगो से मदद के लिए कई बार ट्वीट करता है. जब इंडिगो उससे पूछती है कि आपको क्या मदद चाहिए तो उसका ट्वीट में जवाब कुछ ऐसा आया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, ट्विटर पर रोहित चौबे नाम के शख्स ने इंडिगो को लिखा कि, "मेरा बॉस 3 बजे की फ्लाइट से दिल्ली आ रहा है....जैसे ही वो उतरे उसे कूट देना."

Advertisement

यह ट्वीट व्हाट्सऐप, फेसबुक समेत ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इसे हजारों लोग शेयर और लाइक कर चुके हैं. जबकि सैकड़ों बार उसे रिट्वीट भी किया जा चुका है.

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ द्वारा एक यात्री से बदसलूकी करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं. एयरइंडिया, जेट एयरवेज समेत कई डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनियां भी ट्विटर पर इंडिगो पर चुटकी लेने से नहीं चूकी. मौके को भुनाते हुए इन कंपनियों ने ट्विटर पर कई फोटो शेयर किए.

गौरतलब है कि 7 नवंबर को इंडिगो ने यात्री की पिटाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी थी. ये वीडियो 15 अक्टूबर, 2017 का है. चेन्नई से आए राजीव कटियाल आईजीआई एयरपोर्ट पर कोच बस का इंतजार कर रहे थे. तभी इंडिगो स्टाफ ने उनकी पिटाई की.

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि उन्होंने राजीव कटियाल से निजी तौर पर माफी है. बतौर घोष पैसेंजर और स्टाफ का सम्मान इंडिगो की प्राथमिकता है. इस घटना की जांच की गई है और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई है.

Advertisement
Advertisement