scorecardresearch
 

तेलंगाना पर बीजेपी में भीतर फिर घमासान, निर्मला के ट्वीट पर भड़कीं सुषमा स्वराज

तेलंगाना पर बीजेपी के भीतर कलह शुरू हो गई है. ट्विटर पर शुरू हुई यह 'जंग' दिलचस्‍प इसलिए है क्‍योंकि यह पार्टी की दो सीनियर महिला नेताओं के बीच है.

Advertisement
X
सुषमा स्‍वराज
सुषमा स्‍वराज

तेलंगाना पर बीजेपी के भीतर कलह शुरू हो गई है. ट्विटर पर शुरू हुई यह 'जंग' दिलचस्‍प इसलिए है क्‍योंकि यह पार्टी की दो सीनियर महिला नेताओं के बीच है.

Advertisement

हुआ यूं कि बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन ने किसी के ट्वीट पर लिखा कि अरुण जेटली और वेंकैया नायडू की तरह सुषमा स्‍वराज को भी सीमांध्र के मसले पर बोलना चाहिए था.

निर्मला के इसी ट्वीट के बाद बवाल शुरू हो गया.

निर्मला सीतारमन के री-ट्वीट पर सुषमा स्वराज भड़क गईं. निर्मला के ट्वीट के कुछ देर बाद सुषमा के ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट दिखा जिसमें सुषमा ने सीतारमन के खिलाफ एक कमेंट को री-ट्वीट किया था. इसमें कहा गया, '...सीतारमन जैसी प्रवक्‍ताओं के साथ, जिन्‍हें दुश्‍मनों की जरूरत है...


बीजेपी की इन दो नेताओं के बीच ट्विटर वार पर माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर तमाम प्रतिक्रियाएं आईं.

Advertisement
Advertisement