तेलंगाना पर बीजेपी के भीतर कलह शुरू हो गई है. ट्विटर पर शुरू हुई यह 'जंग' दिलचस्प इसलिए है क्योंकि यह पार्टी की दो सीनियर महिला नेताओं के बीच है.
हुआ यूं कि बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन ने किसी के ट्वीट पर लिखा कि अरुण जेटली और वेंकैया नायडू की तरह सुषमा स्वराज को भी सीमांध्र के मसले पर बोलना चाहिए था.
निर्मला के इसी ट्वीट के बाद बवाल शुरू हो गया.
“@saikumar_k: @nsitharaman If only Shushma had stood for Seemaandhra in Lok Sabha just like Venkaiah & Jaitley did today.” @arunjaitley
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) February 20, 2014
निर्मला सीतारमन के री-ट्वीट पर सुषमा स्वराज भड़क गईं. निर्मला के ट्वीट के कुछ देर बाद सुषमा के ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट दिखा जिसमें सुषमा ने सीतारमन के खिलाफ एक कमेंट को री-ट्वीट किया था. इसमें कहा गया, '...सीतारमन जैसी प्रवक्ताओं के साथ, जिन्हें दुश्मनों की जरूरत है...
बीजेपी की इन दो नेताओं के बीच ट्विटर वार पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर तमाम प्रतिक्रियाएं आईं.