scorecardresearch
 

पायलटों की सूझबूझ से टकराने से बचे दो विमान

पायलटों की सूझबूझ से आज तिरुचरापल्ली के हवाई क्षेत्र में दो विमान हवा में टकराने से बच गए. दोनों में से एक विमान इंडियन एयरलाइंस का जबकि दूसरा जेट एयरवेज का था.

Advertisement
X

Advertisement

पायलटों की सूझबूझ से आज तिरुचरापल्ली के हवाई क्षेत्र में दो विमान हवा में टकराने से बच गए. दोनों में से एक विमान इंडियन एयरलाइंस का जबकि दूसरा जेट एयरवेज का था.

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में कुल 242 लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 01.14 पर जेट एयरवेज का विमान तिरुवनंतपुरम से आ रहा था, जबकि इंडियन एयरलाइंस का विमान यहां से मदुरै जा रहा था.

सूत्रों ने बताया कि आसमान में अचानक दोनों बिल्कुल पास आ गए, ऐसे में इंडियन एयरलाइंस के विमान के पायलट ने विमान की उंचाई को कम किया, जबकि जेट विमान के पायलट ने उसे थोड़ा उंचा किया, ताकि दोनों के बीच की दूरी बढ़े.

सूत्रों के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं और दोनों विमान क्रमश: चेन्नई और मदुरै हवाई अड्डों पर सुरक्षित उतरे.

Advertisement

मुंबई हवाई अड्डे पर चार जून को एक बड़ा विमान हादसा उस समय टल गया, जब एटीसी ने किंगफिशर के एक विमान को दूर जाने को कहा. यह विमान जहां उतर रहा था, वहीं एक स्पाइसजेट विमान भी उतर रहा था.

Advertisement
Advertisement