कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नौ वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एयर इडिया के दो कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि सामान की देख रेख करने वाले एआई के कर्मचारी अहमद रजा ने उस समय लड़की के साथ छेड़छाड़ की जब वह उड़ान पकड़ने के लिए डेढ़ बजे के करीब हवाईअड्डे पर आई. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पूछताछ के लिए सामान की देख रेख करने वाले एक अन्य कर्मचारी विनय सन्यासी को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना उस समय घटी जब लड़की हवाईअड्डे पर अपने सामान की जांच होने के बाद इंतजार कर रही थी. लड़की अपनी मां के साथ रिश्तेदारों से मिलने के लिए कोलकाता आई थी. लड़की को बोस्टन जाने के लिए फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ान पकड़ना था. एआई के प्रवक्ता ने बताया कि रजा और सन्यासी को निलंबित कर दिया गया है.
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में लड़की की मां द्वारा हवाईअड्डे के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने के बाद हवाईअड्डा थाना पुलिस ने रजा को गिरफ्तार किया.