वाराणसी से लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर पुरूषोत्तम एक्सप्रेस से बरामद लगभग ढाई करोड़ रूपये के नकली नोट मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब अदालत में यह खुलासा किया गया कि यह नोट एक नयी फिल्म में प्रयोग के लिए छापे जा रहे थे.
इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने आज मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना पक्ष रखा. इस पर मजिस्ट्रेट ने सिद्धार्थ साहू को अदालत में पेश होने का आदेश दिया.
सूत्रों से पता चला कि सिद्धार्थ साहू के अधिवक्ता ने अदालत में जो कागजात प्रस्तुत किये हैं, उसका मूल तथ्य यह है कि वह जो नकली नोट लेकर जा रहा था, उसका इस्तेमाल किसी नई बनायी जा रही फिल्म में प्रयोग करने के लिए था.
अदालत में बचाव पक्ष ने नकली नोट बनाने का डिमांड आर्डर और नोट प्राप्ति के कागजात तथा नोट बनाने की प्रशासन से प्राप्त अनुमति प्रस्तुत कर दी है. सूचना के मुताबिक निर्माणाधीन फिल्म से जुड़े लोग वाराणसी के एक होटल में ठहरे हैं और सारे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
उधर, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि सिद्धार्थ के पास अगर सारे कागजात मौजूद थे तो उसने मौके पर वह दिखाये क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है.