दिल्ली के धौलाकुंआ बलात्कार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से एक वाहन भी बरामद किया गया है.
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपियों के नाम उस्मान और जाहिद हैं. वहीं मेवात इलाके से भी इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हरियाणा के मेवात से जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके नाम काले और खुटकन हैं. दिल्ली पुलिस के 300 जवानों की टीम ने हरियाणा के मेवात में अलग अलग जगह छापे मारकर इन्हें गिरफ्तार किया.
इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल टेंपो को भी बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने ये भी कहा है कि तीन संदिग्धों की पहचान कर ली गई है.
एक संदिग्ध ने फरीदाबाद कोर्ट में एक अलग मामले में सरेंडर किया है. पुलिस का कहना है कि सभी संदिग्ध पहले भी जुर्मों में शामिल रहे हैं.
धौलाकुंआ मामले में पुलिस भले ही कामयाबी का दावा कर रही है लेकिन पुलिस के अब तक के रुख से इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं.