अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम के पूर्व
अनुयायी राजू चंडोक पर हमला करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार
किया है. पीड़ित बाद में आसाराम के खिलाफ हो गया था.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने शहर के चंदखेड़ा इलाके में 2009 में आसाराम के पूर्व अनुयायी राजू चंडोक पर गोलियां चलाने के मामले में बसव राज और शीतल प्रजापति को गिरफ्तार किया है.'
आसाराम के बोर्डिंग स्कूल में चंडोक के दो चचरे भाइयों दिपेश और अभिषेक वघेला की रहस्यमय परिस्तिथियों में मौत होने के बाद वह आसाराम का विरोधी बन गया था. उसने बाद में न्यायमूर्ति डीके त्रिवेदी आयोग के सामने गवाही दी थी.