वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/>
 

दो ऑस्ट्रियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ने टूर्नामेंट छोड़ा

स्वाइन फ्लू की दहशत का साया वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप पर भी साफ नजर आ रहा है. ऑस्ट्रियाई टीम के दो खिलाड़ी बिना किसी को कुछ बताए मुकाबले छोड़कर लौट गए. वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचाव । नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

स्वाइन फ्लू की दहशत का साया हैदराबाद में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप पर भी साफ नजर आ रहा है. खिलाड़ियों में इस बीमारी का इस कदर खौफ है कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रियाई टीम के दो खिलाड़ी वापस लौट गए.

स्‍वाइन फ्लू का खौफ विदेशी खिलाडि़यों पर
ये दोनों खिलाड़ी बिना किसी को कुछ बताए मुकाबले छोड़कर लौट गए. ऑस्ट्रियाई टीम के जो दो खिलाड़ी वापस लौटे हैं वो पुरूषों के डबल्स मुकाबलों में शिरकत करने वाले थे. आयोजकों ने इसकी मुख्य वजह स्वाइन फ्लू का डर बताया है. इससे पहले इंग्लैंड की बैडमिंटन टीम ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.

Advertisement
Advertisement