देश के उत्तरपूर्वी राज्य मणिपुर में शनिवार को दो बम धमाकों की खबर है. इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
#Visual from the spot: Explosion near an oil pump in Minuthong area of Manipur's capital Imphal, one person injured. pic.twitter.com/koiPtzMncs
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
बताया जाता है कि ये धमाके इंफाल के सिंगजमई और हट्टा इलाके में हुए हैं. हालांकि धमाकों की प्रकृति और इसके कारणों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन एक शख्स इसमें घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और पूरे इलाके की जांच की जा रही है.