तमिलनाडु में दो भाइयों का बर्बरता से कत्ल कर दिया गया. बुधवार तड़के उन पर करीब 20 लोगों के गैंग ने हमला बोला और धारदार हथियार से उनकी गर्दन अलग कर दी. दोनों के कटे हुए सिर चिदंबरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फेंककर हत्यारे फरार हो गए.
मृतकों के नाम एंबुलेंस कुमार और राजेश हैं. पुलिस ने बताया कि हत्यारे गैंग ने दोनों भाइयों के दोस्तों और रिश्तेदारों पर भी हमला किया. इस दौरान वे कालिंजीमेडू स्थित अपने घर सो रहे थे.
गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को राजा मुथैया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक भाइयों की बहन की हाल ही में शादी हुई थी. अभी शादी के बाद होने वाली रस्में चल रही थीं. इसलिए उनके रिश्तेदार सब आए हुए थे और एक घर में रुके हुए थे.
हमलावर गैंग ने घटना को अंजाम देते वक्त पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. पुलिस ने बताया कि जब राजेश बाहर आया तो उन्होंने एक देसी बम फेंका और फिर उसकी हत्या कर दी. राजेश का भाई दौड़ता हुआ घर से बाहर हुआ. हत्यारों ने धारदार हथियार से उसका भी सिर धड़ से अलग कर दिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों पर कई आपराधिक केस चल रहे थे और वे बदनाम थे. हमलावर कई सारे टू-व्हीलर पर सवार होकर आए थे और रात के अंधेरे में फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, उनमें से कई ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था.