scorecardresearch
 

दो मालवाहक पोत टकराए, चालक दल को बचाया गया

मुंबई के तट पर आज दो मालवाहक पोत टकरा गए जिससे एक पोत में से तेल का रिसाव होने लगा.तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि घटना में 33 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई के तट पर आज दो मालवाहक पोत टकरा गए जिससे एक पोत में से तेल का रिसाव होने लगा.

तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि घटना में 33 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया.

अधिकारियों के अनुसार, एमएससी चित्रा और खलीजिया 3 मुंबई तट से कुछ दूरी पर सुबह के नौ बजकर 50 मिनट पर समुद्र में आपस में टकरा गए.

एक अधिकारी ने बताया कि नौवहन बचाव समन्वय केन्द्र (एमआरसीसी) को टक्कर के बारे में सूचना मिली और क्षेत्रीय संचालन केन्द्र ने मदद के लिए आईसीजी जहाज कमला देवी को बचाव के लिए भेजा और चालक सदस्यों को बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement