आजादी के जश्न के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर तोड़ा है. आज पाकिस्तान की ओर से भारत की चौकियों और रिहायशी इलाकों पर दो बार फायरिंग की गई, जिसमें सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए. सेना के प्रवक्ता इसकी पुष्टि कर दी है.
पाकिस्तान ने एलओसी पर आज लगातार पांचवें दिन तनाव बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एलओसी से सटी चौकियों पर फायरिंग की. पुंछ में एक से ज्यादा अग्रिम सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों पर फायरिंग की गई, जिसमें एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है.
भारतीय जवानों ने भी फायरिंग का जवाब दिया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह साढ़े सात बजे पुंछ जिले के बालाकोट पट्टी पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि पाक की ओर से स्वचालित हथियारों से गोली चलाई गई और मोर्टार छोड़े गए जिनसे तीन जवानों समेत एक नागरिक परवेज घायल हो गया.
घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि कल रात 9 बजे भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के मेंधार सब-सेक्टर में एलओसी पर गोलियां चलाई थीं. भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद रात 11 बजे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रही थीं.