दिल्ली सरकार भले ही दावा करे कि राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा लेकिन दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) से अभी तक दो खेल स्थलों के लेआउट (प्रारूप) योजनाओं को स्वीकृति नहीं मिली है.
दिल्ली में तीन से 14 अक्तूबर तक होने वाले इन खेलों के लिए बैडमिंटन, स्क्वाश तथा टेबिल टेनिस के क्रमश: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स और यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स के अभ्यास स्थलों के प्रोजेक्ट पर खतरा मंडरा रहा है.
एक वरिष्ठ डीयूएसी अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि हमने राष्ट्रमंडल खेलों की परियोजनाओं को प्रमुख सूची में रखा हुआ है लेकिन हम डीडीए के अधिकारियों के सामान्य व्यवहार से आश्चर्यचकित थे जो परियोजनाओं से संबंधित बैठक में भी नहीं आए.’ यमुना और सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लैक्सों का प्रयोग इन खेलों के अभ्यास स्थलों के लिए किया जाएगा. यमुना स्पोर्ट्स परिसर में तैराकी, तीरंदाजी और हॉकी के अभ्यास तथा जिम्नास्टिक की सुविधाओं के तौर किया जाना है.
हालांकि इन परियोजनाओं के महत्व को जानते हुए भी डीडीए के किसी भी प्रतिनिधि ने हाल भी मे इस मसले पर हुई बैठक में हिस्सा नहीं लिया. डीडीए ने हाल में एक निजी कंपनी स्पोर्टीन पेसी इनफ्रास्टक्चर लिमिटेड पर धीमे निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ रूपए का मुआवजा भरने के लिए कहा था.