केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर सीपीडब्लूडी के दो कर्मचारियों ने घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. शनिवार दोपहर मंत्री अनुप्रिया पटेल के पंडारा रोड स्थित घर c1/29 सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया. आरोप है कि अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने घर में चल रहे काम को लेकर कर्मचारियों से बहस की और कमरे में बंद कर दिया.
आरोपों से इनकार
सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी और उन्होंने आकर इन्हें छुड़ाया. वहीं दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने बंधक बनाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया. उनका कहना था कि वो कमरे में थे जब कहासुनी की आवाज़ आई. काम में ढिलाई को लेकर मंत्री जी के मातहत उन कर्मचारियों से बात कर रहे थे. किसी को बंधक नहीं बनाया.
Delhi: CPWD JE & contractor claim they were locked up in MoS Health & FW Anupriya Patel's home over delay in work pic.twitter.com/SgqwqxJpD8
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि 45 मिनट तक उन्हें कमरे में बंद रखा गया. लाइट भी बंद कर दी गई और पानी भी नहीं दिया गया. आशीष सिंह ने आरोपों की जांच की मांग की बात कही है.