सूरत के सरथाना इलाके में उरी में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए एक लोकसंगीत कार्यक्रम आजोजित किया गया था. इस दौरान गुजराती लोकसंगीत गायक किर्तीदान गढवी पर मानों पैसों की बारिश होने लगी. कार्यक्रम में करीब दो करोड़ रुपए लोगों ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए दिए.
वतन के रखवाले नाम से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन महेश सवानी ने किया था. महेश सवानी वही शख्स हैं जिन्होंने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया था.
इकट्ठे हुए पैसे से वह शदीह सैनिकों के परिवार वालों की मदद करना चाहते हैं. कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. तीन घंटे लंबे कार्यक्रम में सूरत के नामी उद्योगपति और राजनीतिक लोग भी मौजूद थे.