कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना कर रहे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर है. उत्तर भारत में अगले दो दिनों में कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी और रात के तापमान में इजाफा होगा. इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में दिन के तापमान 16 डिग्री से नीचे चल रहे हैं और घने कोहरे से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की दशा और दिशा में परिवर्तन होने जा रहा है इससे मौसम में बदलाव आएगा.
लेकिन इस अच्छी खबर के बीच एक बुरी खबर भी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 तारीख को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे देगा. इसकी वजह से यहां पर भारी बर्फबारी और बारिश होने का अंदेशा है. खराब मौसम का ये सिलसिला 12 तारीख से लेकर 14 तारीख तक जारी रहेगा. इसी के साथ हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बनेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट किया है.
पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बर्फबारी और मैदानों में इस वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा. इससे मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे से फौरी राहत मिल जाएगी लेकिन जैसे ही पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला रुकेगा वैसे ही हिमालय से ठंडी हवाएं एक बार फिर उत्तर भारत में जोरदार ठंड की वापसी कर सकती हैं.