आंध्र प्रदेश में आग के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. यह आग श्रीकाकुलम के पिडीभिमवराम गांव में स्थित अरबिंदो फार्मा फैक्टरी में लगी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच की जा रही है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
Andhra Pradesh: Two dead and one injured in a fire that broke out in Aurobindo Pharma factory in Pydibhimavaram village of Srikakulam. Police at spot, investigation underway.
— ANI (@ANI) August 11, 2019
शुरुआती जांच के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं.
इससे पहले 2 अगस्त को कृष्णा जिले के कांकीपाडु में स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में सुबह सुबह आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.