दिल्ली के नरेला बॉर्डर के पास सोमवार को बक्सों में बंद लड़के और लड़की का शव मिला है. माना जा रहा है कि यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है.
पुलिस को दोनों बक्से नेशनल हाईवे 1 के पर देवीलाल पार्क के पास मिले. लड़का और लड़की की लाशें दो अलग-अलग बक्सों में बंद थीं.
पुलिस ने बताया कि ये लाशें नग्न अवस्था में थी. पुलिस का कहना है कि दोनों को गला घोंटकर मारा गया है. मामले की जांच की जा रही है.