दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दो रेलवे स्टेशन आनंद विहार और बिजवासन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा यूटीपेंक की गवर्निग बॉडी ने मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन योजना के तहत जिन 34 मेट्रो स्टेशनों को विकसित करने की योजना को भी मंजूरी दी है.
उपराज्यपाल नजीब जंग की अध्यक्षता वाली यूटीपेक (यूनाइटेड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर) की गवर्निग बॉडी ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रस्ताव भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम ने पेश किया.
इनपुट भाषा से