scorecardresearch
 

सत्‍यम के दो निदेशकों ने दिया इस्‍तीफा

सत्यम कंप्यूटर का संकट बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कंपनी के दो निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
सत्‍यम
सत्‍यम

सत्यम कंप्यूटर का संकट बढ़ता ही जा रहा है. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दो कंपनियों के अधिग्रहण और विश्व बैंक के साथ कारोबार पर आठ वर्ष की रोक से विवादों में आई देश की सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की चौथी बड़ी कंपनी के दो और निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी ने इस संबंध में शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि कृष्णा पालेपू और विनोद धाम ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों निदेशकों का इस्तीफा रविवार से प्रभावी हो गया है. कंपनी ने इस्तीफे के पीछे कोई कारण नहीं बताया है.

सत्यम के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक मंगलम श्रीनिवासन ने भी शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था. कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को बैठक होनी थी, जिसे अब 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement