असम में धुबरी जिले के चलीभुई में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के संयुक्त टीम ने रविवार रात इलाके में एक अभियान की शुरूआत की और तड़के लगभग तीन बज कर 50 मिनट पर उग्रवादियों के एक समूह के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए.
मारे गए उग्रवादियों के पास से एक AK-56 राइफल, 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो हथगोले और AK राइफल की 40 गोलियां बरामद की गई हैं. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों की पहचान अभी की जानी है.