scorecardresearch
 

असम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो उग्रवादी

असम में धुबरी जिले के चलीभुई में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.

Advertisement
X
असम में पहली भी हो चुकी है मुठभेड़
असम में पहली भी हो चुकी है मुठभेड़

असम में धुबरी जिले के चलीभुई में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के संयुक्त टीम ने रविवार रात इलाके में एक अभियान की शुरूआत की और तड़के लगभग तीन बज कर 50 मिनट पर उग्रवादियों के एक समूह के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए.

मारे गए उग्रवादियों के पास से एक AK-56 राइफल, 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो हथगोले और AK राइफल की 40 गोलियां बरामद की गई हैं. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों की पहचान अभी की जानी है.

Advertisement
Advertisement