मुंबई के कालाबा देवी इलाके में शनिवार शाम एक इमारत में लगी आग में फायर ब्रिगेड के दो अधिकारियों की मौत हो गई. इस हादसे में फायर ब्रिगेड के दो अन्य अधिकारी घायल भी हो गए हैं. घायल अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में मरनेवाले अधिकारियों के नाम एसडब्ल्यू राणे और एमएन देसाई हैं.
गौरतलब है कि चार मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 से 20 गाड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन संकरे रास्तों की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 8 घंटों की बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका. चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने से इमारत ढह गई. हादसे में इमारत में रहने वाले लोगों को समय रहते बचा लिया गया.
दो अधिकारियों की हालत गंभीर, इलाज जारी
कालाबा देवी इलाके की 4 मंजिला इमारत में लगी आग बुझाते समय मुंबई फायर ब्रिगेड टीम के 4 अधिकारी बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में एडीशनल फायर ऑफिसर संजय वामन राने और स्टेशन ऑफिसर महेन्द्र देसाई की मौत हो गई. जबकि मुंबई फायर ब्रिगेड की चीफ सुनिल नेसरेकर और डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुधीर अमीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. एरोली बर्न हॉस्पिटल में दोनों का इलाज जारी है.