scorecardresearch
 

राम मंदिर पर श्री श्री की मध्यस्थता को लेकर फूट, दो धरे में बंटे सदस्य

कौशिक ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि श्री श्री रविशंकर कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं. जो भी राममंदिर निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएगा हिंदू महासभा उसका स्वागत करेगी. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार संसद में कानून पास कर राममंदिर बनवाये.

Advertisement
X
श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर

Advertisement

अखिल भारत हिंदू महासभा के महासचिव मुन्ना शर्मा ने जहां श्री श्री रविशंकर के कदम को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्हें किसी तरह की मध्यस्थता के अधिकार को खारिज किया. वहीं महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने श्री श्री रविशंकर को महान आत्मा और उनके इस कदम का स्वागत किया है.

कौशिक ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि श्री श्री रविशंकर कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं. जो भी राममंदिर निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएगा हिंदू महासभा उसका स्वागत करेगी. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार संसद में कानून पास कर राममंदिर बनवाये.

आपको बता दें कि राम मंदिर मसले के हल में मदद करने के लिए इसके कई पक्षकारों ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से संपर्क किया है. आजतक-इंडिया टुडे से खास बातचीत में खुद श्रीश्री रविशंकर ने यह जानकारी दी थी. हालांकि रविशंकर के इस दावे पर हिंदू महासभा ने सवाल खड़े किए हैं. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा के अनुसार राम मंदिर विवाद में रविशंकर को मध्यस्थता का अधिकार नहीं है. साथ ही महासभा ने इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया. हालांकि अब महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक के नये बयान से महासभा में इस मुद्दे को लेकर फूट की बात सामने आ गई है.

Advertisement

वहीं राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा और हासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक दोनों के बातों में एक बात पर सहमति दिखी कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार संसद में कानून पास कर राममंदिर बनवाये.

इससे पहले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बयान जारी कर राम मंदिर मामले में श्रीश्री रविशंकर की मध्यस्थता का विरोध किया. उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर कभी भी श्रीराम जन्मभूमि मामले से जुड़े नहीं रहे हैं. साथ ही हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि न ही श्रीश्री रविशंकर ने कभी मंदिर बनाने का प्रयास किया और न ही किसी आंदोलन में भाग लिया.

हिंदू महासभा राष्ट्रीय महासचिव के अनुसार श्रीश्री रविशंकर कभी राम लला के दर्शन के लिए भी नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके द्वारा खुद को मध्यस्थ घोषि‍त करना हास्यास्पद है. हिंदू महासभा के अनुसार श्रीश्री रविशंकर 2019 में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालना चाहते हैं.

अपनी बात कहने के लिए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति‍ जारी की थी. सूत्रों के अनुसार हालांकि कौशिक के बयान से इस बात की चर्चा है कि प्रेस विज्ञप्ति‍ जारी करते समय महासभा के अध्यक्ष की सहमति नहीं ली गई.

Advertisement
Advertisement