दिल्ली व एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. नोएडा में भी स्वाइन फ्लू के 2 नए मामले सामने आए हैं.
कैलाश अस्पताल के चिकित्सक अनिल गुरनानी ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष की एच1एन1 की जांच पॉजिटिव रही है. पुरुष मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. इससे पहले नोएडा के मैक्स अस्पताल में स्वाइन फ्लू के एक मामले की पुष्टि की गई थी.
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड समेत अन्य कुछ राज्यों में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अगर जल्द ही इस बीमारी पर रोकथाम के मुकम्मल इंतजाम नहीं किए गए, तो यह और ज्यादा जानलेवा रूप धारण कर सकती है.