इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले दो सगी बहनों के साथ दिल्ली से अगवा करके कथित रूप से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है.
थानाध्यक्ष इंदिरापुरम हरदयाल यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार खोडा कालोनी स्थित भारतनगर में रहने वाली दो सगी बहनों का दिल्ली से कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया और कथित रूप से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. सगी बहनों ने घर लौटकर पूरी बात परिवार वालों को बताई, तो वह दोनों को लेकर इंदिरापुरम थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीडि़त के पिता ने एक युवक को नामजद कराते हुए चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बहनों को डॉक्टरी जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.