तमिलनाडु के विल्लीपुरम जिले में एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है. यहां कल्लाकुरिची गांव में दो बच्चियां एक कार के अंदर फंसी रह गईं, जिसमें दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बच्चियां दो घंटे तक कार में बंद रह गईं. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दोनों की मौत हो गई.
ई. राजेश्वरी (7) और ए. वनीता (4) दोनों खेती-किसानी में काम करने वाले मजदूरों की बेटी थीं. दोनों बच्चियां खेलते-खेलते कार के अंदर चली गईं और उसका दरवाजा अनजाने में बंद हो गया. बाद में एक राहगीर ने कार के अंदर दोनों बच्चियों को बेहोशी की हालत में देख कर लोगों को इसकी सूचना दी. दोनों बच्चियों के परिजनों को तुरंत इसकी खबर दी गई. घर वाले भागे-भागे आए और दोनों को तिरुकोविलूर अस्पताल में दाखिल कराया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु राजभवन में सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत 84 लोग कोरोना पॉजिटिव
दो साल पहले इस कार का एक्सिडेंट हुआ था जिसके बाद कार में इस्तेमाल में नहीं ली जा रही थी. वह दो साल से यूं ही खड़ी थी. कार का दरवाजा बाहर से तो खोला जा सकता था लेकिन अंदर से नहीं. शायद यही वजह रही कि दोनों बच्चियां कार के अंदर फंसी रहीं और मदद की गुहार लगाने पर भी कोई सुन न सका. पुलिस में आधिकारिक तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची है और पूरी स्थिति का जायजा लिया. सीआरपीसी की धारा 174 (अस्वाभाविक मौत) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.