राजधानी लखनऊ में बुधवार को अलग- अलग स्थानों पर एक छात्रा सहित दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि मोहनलालगंज इलाके में 18 वर्षीय साधना ने कल अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. साधना बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और इस बार परीक्षा में फेल हो गयी थी.
पुलिस को शव के पास से मिले आत्महत्यापूर्व बयान में भी खुदकुशी का कारण परीक्षा में फेल होना बताया गया है.
लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में 18 वर्षीय बबली ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को परिजनों ने बताया कि बबली मानसिक रुप से बीमार थी.