गोवा में कांग्रेस गठबंधन सरकार के दो मंत्रियों को पुलिस ने गुंडा लिस्ट में शामिल किया है.
गोवा के एक समाचार पत्र में इस संबंध में खबर प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री अतानसियो मोनसेराते और शहरी विकास मंत्री जाआकिम अलीमाओ को पुलिस ने गुंडा लिस्ट में शामिल किया है.
इन दोनों मंत्रियो के अलावा कांग्रेस विधायक विक्टोरिया फर्नाडिस के बेटे रुडोल्फ फर्नाडिस को भी पुलिस ने गुंडा लिस्ट में शामिल किया है.
समाचार पत्र के अनुसार अपराध की बढ़ती प्रवृति इसके पीछे प्रमुख कारण है. मंत्रियों के नाम गुंडा लिस्ट में शामिल किए जाने के संबंध में गोवा महानिरीक्षक किशन कुमार ने इस संबंध में प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.