गोवा पुलिस के दो सिपाहियों को दूध के चार पैकेट चुराने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पैकेट की कीमत 42 रुपये थी.
यह जानकारी पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी. प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत जालमी (25) और नीलेश करमाकर (23) उत्तर गोवा के परनेम पुलिस थाने में कार्यरत थे. दोनों को 11 अगस्त को तड़के दूध के पैकेट चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया था.
अधिकारी ने कहा, 'दूध के दुकानदार ने दोनों पुलिसकर्मियों को दूध के पैकेट चुराते देखा, तो उसने मापुसा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. गिरफ्तारी तब हुई, जब सिपाहियों की औपचारिक तौर पर पहचान कर ली गई.'
दुकानदार ने पिछले सप्ताह ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, क्योंकि पिछले दो महीनों में 20,000 रुपये के दूध पैकेट चोरी चले गए थे.