उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे में सोमवार को कांवड़ियों के जुलूस पर एक समुदाय विशेष के लोगों के कथित पथराव और फायरिंग के बाद दोनो समुदायो के बीच जमकर संघर्ष हुआ जिसके बाद से कस्बे और आस-पास के इलाके में तनाव व्याप्त है.
जिलाधिकारी अनिल कुमार गर्ग ने बताया है कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर फरीदपुर कस्बे में सोमवार शाम कांवड़ियों के जुलूस पर कथित पथराव और फायरिंग के बाद दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और दोनों तरफ से गोलियां चलीं.
यह बताते हुए कि इन संघर्षों में घायल लोगों में 12 पुलिस कर्मी शामिल हैं, गर्ग ने बताया कि हिंसा पर उतार दोनों समुदायों के लोगों ने लूट-पाट भी की और दर्जनों दुकानें जला दीं.
स्थिति के विस्फोटक होने के बावजूद दो घंटे में नियंत्रित कर लिये जाने का दावा करते हुए गर्ग ने बताया कि हालांकि फरीदपुर कस्बे में और आस-पास के इलाकों में स्थिति अब भी तनावपूर्ण है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, स्थिति नियंत्रण में हैं और कर्फ्यू की अफवाह गलत है.