नई दिल्ली जिले के बेहद कड़ी सुरक्षा वाले मंदिर मार्ग इलाके में दो लोगों ने 30 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से बलात्कार किया.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में बृजमोहन और गोलू नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.
पश्चिम दिल्ली के बलजीत नगर इलाके की रहने वाली महिला बीती शाम अपने एक रिश्तेदार के साथ जांच के लिए आरएमएल अस्पताल आई थी. वे रिज रोड से पैदल ही घर जा रहे थे. महिला ने शौच जाने के लिए अपने रिश्तेदार से रुकने को कहा.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘इसी बीच तीन लोग वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों को धमकाया. दो लोग महिला को खींचकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले गए और उससे बलात्कार किया, जबकि तीसरे ने उसके रिश्तेदार को काबू में किए रखा. इसके बाद उन्होंने दोनों को लूटा और फरार हो गए.’